Director Medical Health Garhwal Board should provide better health facilities to the devotees coming for Chardham Yatra.
निदेशक स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल ने श्री बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर किया, चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश
चमोली: चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने एवं जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से डॉ0 शिखा जंगपांगी,निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,गढ़वाल मंडल( उत्तराखण्ड) द्वारा निरीक्षण भ्रमण के दौरान बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण भ्रमण के दौरान डॉ. बी.पी. सिंह नोडल अधिकारी, श्रीबद्रीनाथ एवं श्रीहेमकुंड यात्रा भी उपस्थित रहे। निदेशक (स्वास्थ्य) गढ़वाल मंडल द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में वार्डो में जाकर प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया।जिला अस्पताल मे ब्यवस्थाये चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष जताया, इसके उपरांत समीक्षा बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0अनुराग धनिक ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्थाई स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ के नियुक्ति की मांग की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.एस. खाती,नोडल अधिकारी डॉ. बी.पी.सिंह आदि मौजूद रहे ।
तत्पश्चात निदेशक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ का निरीक्षण किया गया अधीक्षक डॉ0गौतम भारद्वाज को निर्देश दिया कि श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री हेमकुंड यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु श्रद्धालुओं का प्राथमिकता से उपचार किये जाने,इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया। आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों व ऑक्सीजन सिलिण्डर पर्याप्त मात्रा में रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये। बद्रीनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पांडुकेश्वर में स्थापित स्वास्थ्य जांच केंद्र का जायजा लेते हुये निदेशक द्वारा नोडल अधिकारी, डॉ. बी.पी.सिंह को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य जांच केन्द्रों पर 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ज्यादा से ज्यादाअवश्य करायें जाने हेतु निर्दशित किया। एवं जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या का अत्यधिक दबाव है, वहां पर और अधिक प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय। निदेशक द्वारा श्रद्धालुओं से यात्रा यात्रा मार्ग पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया।इसके बाद निदेशक गढ़वाल डॉ.शिखा जंगपांगी ने पी.एच.सी.पांडुकेश्वर का निरीक्षण किया। श्री बद्रीनाथ धाम में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर के निकट स्थापित चिकित्सा राहत केंद्र मैं यात्रियों ,श्रद्धालुओं के स्क्रीनिंग एवं जांच के बारे में जानकारी ली। निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ. शिखा जंगपांगी ने श्री बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का प्रगति का जायजा लिया,एवं कार्यदायी संस्था को अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।जिससे की धाम में बिमार होने वाले यात्रियों को बेहतर उपचार तुरंत मिल सके। निरीक्षण भ्रमण के वापसी में निदेशक गढ़वाल मंडल द्वारा पी.एच.सी.पीपल कोठी नंदप्रयाग, एवं गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गौचर प्रवेशद्वार के बैरियर में स्थापित स्वास्थ्य जांच केंद्र का निरीक्षण किया।