9 विकासखंडों में 83 टेबलों पर होगी मतगणना।

Counting of votes will be done on 83 tables in 9 development blocks.

मतगणना की तैयारियां पूरी, 31 जुलाई को होगी मतगणना।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर चमोली जिले के सभी नौ ब्लॉकों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी नौ विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। जबकि मतगणना के कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण रुप से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 972 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।