Chamoli: The district administration provided blankets to the temple committee for the convenience of the devotees coming to the Anusuya fair.
जिला प्रशासन ने अनसूया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए वितरित की कम्बल।
चमोली जिले की मंडल घाटी के सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। जहां मंदिर समिति की ओर से मेले के दौरान आने वाले भक्तों के आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसी क्रम में चमोली जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 50 कम्बलें मंदिर समिति को उपलब्ध कराई है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को कम्बल प्रदान की। इस वर्ष सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।