चमोली पुलिस ने पकड़ी 31 पेटी शराब,तीन लोग गिरफ्तार

Chamoli police seized 31 boxes of liquor, three people arrested

 

पंचायत चुनावों से पहले पुलिस की बड़ी कामयाबी – बोलेरो से ले जाई जा रही 31 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

जनपद चमोली में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार निगरानी व चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस की एसओजी टीम व कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है।

दिनांक 06 जुलाई की रात्रि को आर्मी टीसीपी से औली की दिशा में चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन (UK-11-B-6415) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से कुल 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (जिसमें विभिन्न प्रकार की बोतलें, हाफ, क्वार्टर व बीयर शामिल थीं) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है: 1-मनोज सिंह नेगी, निवासी पिथौरागढ़ (उम्र 48 वर्ष), 2- प्रेम नेपाली, निवासी नेपाल हाल जोशीमठ 3- अनुज नेपाली, निवासी नेपाल, हाल जोशीमठ। बरामद माल में कई ब्रांड्स की शराब एवं बीयर की पेटियाँ शामिल हैं, जो संभवतः चुनाव में अवैध रूप से खपत के लिए लाई जा रही थीं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी चमोली  सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों, शराब, नकदी व अन्य गतिविधियों पर कठोर निगरानी रखी जा रही है। लगातार चेकिंग अभियान, पेट्रोलिंग और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।

चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश:- “चुनाव होंगे शांतिपूर्ण, अवैधता पर होगी कठोर कार्रवाई।”