Chamoli: DM-SP did a joint inspection of the disaster affected area
थराली आपदा अपडेट: DM-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण, दरारों और लटके बोल्डर बने खतरा – तकनीकी जांच होगी
चमोली, 26 अगस्त 2025।
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राडीबगड़ और कोटदीप हॉस्पिटल मोहल्ला क्षेत्र में पहाड़ पर आई दरारें और अटकी चट्टानें गंभीर खतरे के रूप में सामने आईं।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, भूवैज्ञानिकों, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग की टीमों को संयुक्त सर्वे कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही थराली–डूंगरी सड़क और क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया गया। अधिकारियों को प्रभावित घरों और ढांचों के नुकसान का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
स्थानीय लोगों ने जल और बिजली आपूर्ति की समस्या भी उठाई। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत और जल संस्थान को समन्वय कर तत्काल पानी-बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, ऊपर पहाड़ी से लटके बड़े पत्थरों को देखते हुए प्रशासन ने मकानों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों अथवा राहत शिविरों में शिफ्ट होने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल का भी भ्रमण किया और चिकित्सकों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।