Chamoli: Cold increased due to snowfall in high altitude areas of the mountains.
चमोली जनपद में बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर शाम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई थी। यही हाल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी रहा।
लंबे इंतजार के बाद आखिर सुखे पहाड़ एक बार फिर से बर्फ से लगदक हो गए हैं पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम में आए परिवर्तन के बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, ओली और जोशीमठ में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है। बदरीनाथ और हेमकुंड में लगभग 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है तो वही औली में 2 इंच, जोशीमठ में 1 इंच बर्फ अभी तक जाम चुकी है। इस वर्ष अभी तक पूरा पहाड़ी क्षेत्र सुखे की मार झेल रहा था। कल देर रात्रि को मौसम में हुए बदलाव के बाद आज बर्फबारी शुरू हो गई है
चमोली जनपद में कल से ही मौसम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था ठंडी ठंडी हवाएं और बदलता है मौसम के बीच लोगों को अलाव का सहारा तक लेना पड़ गया है था वहीं सोमवार सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश के साथ ठंड की हवाओं ने स्थानीय लोगों को घरों में कैद कर दिया है लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे कष्ट कारों के लिए बारिश वरदान साबित हो गई है क्योंकि लंबे समय से बारिश न होने से काश्तकारों के फसलों के लिए नुकसान भी हो रहा था वही मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार सटीक साबित हुई उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में मौसम ने करवट बदली तो वही चमोली में भी कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और बारिश के बाद बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है सीजन की पहली बर्फबारी चमोली जनपद के धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थलों में होनी शुरू हो गई है,