Bus full of passengers drowned in overflowing Alaknanda river, more than 9 missing
यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद,कई लापता।
रूद्रप्रयाग: आज करीब साढे सात बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही एक 31सीटर बस घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर उफलती अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के दौरान कुछ यात्री बस से छिटकर बाहर निकल गये।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबन्धन, डीडीआरएफ व आईडीबीपी ने मौके पर पहुँच कर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि अब तक आठ घायलों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है जबकि तीन शव भी बरामद किया गये हैं। हादसे में 9 लोगों के लापता होने की सूचना है।
मानसून शुरू होने के कारण इन दिनों अलकनंदा नदी उफान पर है व नदी का जलस्तर भारी मात्रा में बढ रखा है। नदी में पनी अधिक होने के कारण बस पानी में दिख नही रहा है जिससे अब हादसे में लापता लोगों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। बचाव दलों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि सभी लोगों को बचाया जा सके। वही इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने भी अपना आंखों देखा हाल बताया।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधि और राजनेतिक दलों के लोग भी पहुंचे और हादसे को लेकर दुख जताया।