Budding singer Sakshi Bhatt’s Rangili Pichhodi Garhwali Beediyon song is making waves on YouTube.
चमोली ब्लॉक के दशोली ब्लॉक देवर खडोरा गाँव निवासी साक्षी भट्ट ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है। नवोदित गायिका साक्षी भट्ट द्वारा गाया रंगीली पिछोड़ी यू टूयूब पर घूम मचा रहा है। साक्षी भट्ट इससे पहले अपनी प्रतिभा को राज्य स्तरीय कला उत्सव में मांगल गीत गाकर मनवा चुकी है।
साक्षी भट्ट के पिता आचार्य लक्ष्मी प्रसाद भट्ट संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान है और क्षेत्र में धर्मिक अनुष्ठान के लिए प्रसिद्व है। उन्होेंने ने नवोदित गायिका साक्षी के इस विडियों गीत को सपोर्ट करने की आम जनता से अपील की है।