राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाव कलश यात्रा निकल गई। जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग एक कर्मचारी वर्ग एवं अध्यनरत छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए , कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरेंद्र डुमरियाल एवं डॉ. किशोरी लाल जी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में अभियान के उद्देश्य को रेखांकित किया गया । कार्यक्रम के सयोजक डॉ. धीरेंद्र डुंग्रियाल द्वारा अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अमृत कलस यात्रा की आगवानी किया गया । कार्यक्रम के मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा उपस्थित समूह को पंचपरण की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस अवसर पर देश के उन अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए नमन किया गया,उनकी स्मृति वदंन में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मन की बात के 103 में संस्मरण में की गई आह्वान के अनुपालन में जहां ग्राम, ब्लॉक, राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से 7500 कलश मय पौधों के राजधानी के लिए प्रस्थान करेगी और शहीद स्मारक पर इन कलसों द्वारा लाई गई।
मिट्टी एवं पौधे से उन महान विभूतियों की अमर बलिदान की स्मृति में अमर शहीद वाटिका का निर्माण किया जाएगा।मेरी माटी मेरा देश, संगोष्ठी एवम अभियान की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. बी एन खाली द्वारा किया गया। कार्य क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक ,डॉ. एस.एस राणा, डॉ नवीन पंत डॉ किशोरी लाल,डॉ शैलेंद्र रावत,डॉ राजेंद्र राणा,डॉ नंदन सिंह रावत, डॉ प्रेम राणा, डॉ रंजीत मार्तोलिया, डॉ मोनिका सती सहित विद्यालय के कर्मचारी रंजीत सिंह राणा व महाविद्यालय के छात्र छात्रा अभियान में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ धीरेंद्र डुंग्रियाल असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया ।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी जोशीमठ