Baseball camp started in Shri Guru Ram Rai Public School Mothronwala
दिसंबर को स्थानीय श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड बेसबॉल द्वारा बेसबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूल के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया
यह कैंप एक सप्ताह तक चलेगा ताकि खिलाड़ियों को बेसबॉल खेल के नियमों का ज्ञान हो सके कैंप के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुखविंदर रंधावा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम है और वह बच्चों को खेल की बारीकियां के बारे में बता रहे हैं प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखंड बेसबॉल के हैड कोच प्रीतम सिंह तोमर एवं पूर्व सचिव सतीश आनंद उपस्थित थे !