Badge ceremony organized for newly elected student council members in Sri Guru Ram Rai University.
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की बैज सेरेमनी का आयोजन
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों के लिए बैज सेरिमनी का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी के पथरीबाग कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉ लोकेश गंभीर और डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ मालविका कांडपाल ने छात्रों को बेज पहनाकर सेरेमनी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ कुमुद सकलानी ने कहा कि यह छात्रों के सम्मान का दिवस है,उन्होंने खुशी व्यक्त की कि छात्रों में नेतृत्व के गुण पनप रहे हैं। इस अवसर पर प्रो जेपी पचैरी, सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट ने भी विचार व्यक्त किए।
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉ मालविका कांडपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज छात्रों को संकल्प के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि असफलताएं ही सफलता की सीढ़ियां होती हैं। छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
विश्वविद्यालय छात्र परिषद के अध्यक्ष विनीत थापा के साथ कुल 8 विभाग प्रतिनिधियों और 22 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्रों को बैज प्रदान किए गए। इस अवसर पर, डॉ गणराजन, प्रो (डॉ) प्रियंका बनकोटी, प्रो. (डॉ) प्रीति तिवारी, प्रो. (डॉ) दिव्या जुयाल, प्रो (डाॅ) कीर्ति सिंह, प्रो. (डॉ) अरुण कुमार, प्रो. (डा)ॅ रामालक्ष्मी, प्रो. (डॉ) कंचन जोशी के साथ ही सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।