अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Awareness workshop organized on International Day of Disabilities

 

देहरादून:अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने मानसिक विकलांगता के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने प्रतिभागियों को मानसिक रूप से कमजोर परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी और मानसिक सशक्तीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय बताये। डॉ. पवन शर्मा ने अंगदान और रक्त दान के लिए भी प्रेरित किया। आपको बताते चलें कि डॉ. पवन शर्मा ने अपना शरीर दान का संकल्प लिया हुआ है। इस अवसर पर भूमिका भट्ट शर्मा ने भी प्रतिभागियों के साथ सम्वाद किया और कई जानकारियां साझा की।