अग्रसेन जयंती पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया रक्तदान शिविर आयोजन।

 

समाज सेवा को समर्पित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भगवान अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में 1अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण राष्ट्र से 1,11,118 यूनिट घायल सैनिकों के सहयोग हेतु तथा रक्त की कमी से जुझते रोगियों के जीवन रक्षार्थ देने का संकल्प की पूर्ति हेतु दंतुक दंत अस्पताल, इंजीनियर्स इंक्लेव जी एम रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक सविता कपूर ने रक्तदानियों को प्रोत्साहित करते हुए आयोजकों की सराहना की। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एस के अग्रवाल द्वारा सभी रक्तदानियों की जलपान और भोजन की गई बेहतरीन व्यवस्था की सभी ने प्रसंशा की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान हो या देहदान अथवा रक्तदान किसी भी सेवा के कार्य में अग्रवाल समाज पीछे नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर तथा सभी रक्तदानियों का स्वागत किया। शिविर संयोजक हरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश संरक्षक इं एम सी गुप्ता, महासचिव संजीव अग्रवाल, अनिल सेठ, विजयलक्ष्मी अग्रवाल,प्रमोद गुप्ता,रमा गोयल, ताराचंद गुप्ता,उमेश‌ गुप्ता, सूरज प्रकाश अग्रवाल,इं०राजीव अग्रवाल, अभिलाष गुप्ता,आरुषि गुप्ता,सी ए अनुज सिंघल,निशू सिंघल,रंजन अग्रवाल, आकाश गुप्ता,जितेंद्र जी, फतेह चंद अग्रवाल,अरविन्द रौथाण जी, निमित्त अग्रवाल, अदिति,के साथ कोटक महेंद्रा बैंक के एरिया हैंड नीरज त्रिपाठी, शोभित अग्रवाल,IDFC बैंक के हिमांशु नेगी, अरविन्द महाजन आदि अनेक महानुभावों उपस्थित रहे।
इसी संकल्प रक्तदान शिविर के दांतुक क्लीनिक इंजीनियर्स एंकलेव जी एम एस रोड़ निकट राम कृष्ण मंदिर देहरादून में 18 यूनिट श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारियों द्वारा एकत्र किया गया।