जिलाधिकारी गौरव कुमार के अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की आयोजित

A meeting of the Road Safety Committee was held in the Collectorate auditorium under the chairmanship of District Magistrate Gaurav Kumar.

जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी गौरव कुमार के अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 14 एजेण्डा बिन्दुओं जैसे दुर्घटना का पूर्ण विवरण, कारण, स्थलीय जॉच का विवरण एवं साक्ष्य, रोड साइनेज आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर व साइनेज लगाए जाए। सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि माह जून से अक्टूबर, 2025 तक कुल 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें 22 लोगों की मृत्यु और 35 लोग घायल हुए है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी अभिषेक भटगाईं सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।