चमोली जिले के पोखरी में 17वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तुमक्याल व गायिका खुशी जोशी के गीतों के नाम रही।
कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों में गढ़वाली, कुमाऊनी लोक परंपरा की सोमवार देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या में खुशी जोशी ने हनुमान चालीसा, और राम नाम के भजन से शुरू कर परंपरागत लोक गीतों की मार्मिक प्रस्तुति दिखाई।
इसके बाद प्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तुमक्याल
एवं गायिका खुशी जोशी ने गढ़वाली ,कुमाऊनी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मैं घास कटलु तू पुला बांदली.. मखमली घगरी बलु मयालु बाबर… हो लाली हो लाली हाशिया..हो भीना कसिकै जानू द्वार हट.. बडू पाखो बारामास नरेण कफूल पाकू जैतू..गीतों पर जमकर दर्शक थिरके रहें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर भी खुशी जोशी के गीतों जमकर झूमे और उनके गीतों की सराहना करते हुए फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, रमेश चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोशन, देवेन्द्र रावत, ताजबरसिंह राणा, राकेश भट्ट
सहित तमाम लोग मौजूद थे।मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया