भाऊवाला क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, वन विभाग ने भी दिया सशक्त संदेश।

Awareness campaign regarding cleanliness in Bhauwala area, Forest Department also gave a strong message.

 

भाववाला क्षेत्र में शहीद अनुसूय्या प्रसाद (एम.वी.सी) समिति के तत्वावधान में एक व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत समाजसेवियों ने लगभग पाँच किलोमीटर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अभियान के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता केवल घर तक सीमित न रहे। घर का कूड़ा सड़कों, खाली स्थानों और जंगलों में फेंकना आने वाले समय में गंभीर समस्याओं को जन्म देगा। इससे न केवल पर्यावरण दूषित होगा, बल्कि आमजन का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ेगा और बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा।
वन विभाग के भाऊवाला रेंज से उपस्थित अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जिस प्रकार कूड़ा फैलाया जा रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक है। जंगलों में कूड़ा फेंकने से आग लगने की घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है। साथ ही मवेशी और वन्यजीव भी इस कूड़े की चपेट में आकर गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
अभियान में यह भी बताया गया कि कई लोग कूड़ा जलाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है और वायु प्रदूषण को बढ़ाता है। वक्ताओं ने विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को जागरूक करने पर ज़ोर दिया, ताकि स्वच्छता की आदत घर-घर तक पहुँचे।
शहीद अनुसूय्या प्रसाद एमबीसी समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित बनाया जा सके।