प्रकृति को बचाने के लिए हिमालयी क्षेत्रों में रुद्राक्ष को आस्था ब धार्मिकता एवम् आर्थिकता से जोड़ने के लिए HCL फाउंडेशन ने नमामि गंगे के तहत देश की विरासत को सुरक्षित रखने वालीं सस्था INTACH के सहयोग से एक सिरोखोमा ग्राम में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक उपस्थित सदस्य ने अपने अपने घरों में भी रोपित कर सहयोग के लिए आगे आएं । इस से आम जन मानस तक आस्था के साथ प्रकृति भी सवरेगी हिमालयी क्षेत्रों में । इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा विचार भी प्रकट किया गया । HCL फाउंडेशन बैंगलोर से रवि कुमार व एस. संतोष । इंटेक दिल्ली से ध्रुव और देवेन्द्र सिंह रहे । यह कार्यक्रम पेड़ वाले गुरुजी के नेतृत्व में रुद्राक्ष वन को तैयार किया जा रहा है । हम सभी को अपने विचारो को प्रकृति से जोड़ना होगा । तभी जाकर हमारा आस पास का वातावरण सुधर सकता है । फिर हम सभी प्रकृति को नजदीक से देख और पहचान सकते हैं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंगल दल अध्य्क्ष अनीता देवी व विशिष्ट अतिथि उपप्रधान देवेंद्र नेगी व केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के रेंज अधिकारी डब्बल सिंह खाती जी पूर्व प्रधान रघुबीर सिंह, देवेश्वरी देवी, होशियार सिंह महिपाल, गुड्डी देवी , नौमा देवी, सुनीता देवी, कुर्री देवी चंद्र सिंह, आनंद, दिन्नु, पारस, पान सिंह, गोविंद, अरुण नारायण सिंह, मान सिंह वन अधिकारी पी एस नेगी, धीरू व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।