खेल महोत्सव: राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन, सांसद अनिल बलूनी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Sports Festival: State-level table tennis competition concludes, MP Anil Baluni honours players

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह में  सांसद गढ़वाल  अनिल बलूनी ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर सांसद महोदय स्वयं टेबल-टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि खेल में बच्चों का सुनहरा भविष्य है और हमारे पहाड़ी परिवेश के बच्चे बहुत प्रतिभावान होते हैं यदि बच्चों को सही समय से उनके रुचि के अनुरूप खेलों में प्रतिभा कराया जाए और बच्चों को खेलने के लिए सभी सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाए तो हमारे प्रतिभावान बच्चे राष्ट्रमंडल खेलों एवं ओलंपिक खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं

उन्होंने कहा अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत साहसिक खेलों के लिए ओली का स्थान बहुत उपयुक्त है इसके सुधार के लिए मैं प्रयासरत हूं उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र मैं खेलों से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उनका निदान मेरी पहली प्राथमिकता होगी अच्छे खेल के मैदान और अच्छी सामग्री और खिलाड़ियों के लिए अच्छे कोचों का प्रबंध करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अण्डर-16 बालक वर्ग में रूद्राक्ष रावत (पौड़ी), गौरव पुण्डीर (टिहरी) एवं प्रियांशु नेगी (चमोली) ने प्रतिभाग किया, जबकि अण्डर-16 बालिका वर्ग में दिया सैनी (चमोली) एवं नन्दनी (पौड़ी) शामिल रहीं। ओपन बालक वर्ग में आदित्य सिंह (चमोली), संतोष (रुद्रप्रयाग) एवं अन्नत (पौड़ी गढ़वाल) ने भाग लिया तथा ओपन बालिका वर्ग में सानिया (चमोली) एवं काजल (पौड़ी) ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में ओपन बालक वर्ग में आदित्य सिंह (चमोली) ने प्रथम, अन्नत बिष्ट (पौड़ी) ने द्वितीय तथा संतोष (रुद्रप्रयाग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालिका वर्ग में काजल नेगी (पौड़ी) प्रथम तथा सानिया (चमोली) द्वितीय रहीं।
अण्डर-16 बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी (चमोली) प्रथम तथा रूद्राक्ष रावत (पौड़ी) द्वितीय रहे, वहीं अण्डर-16 बालिका वर्ग में दिया सैनी (चमोली) प्रथम एवं नन्दनी (पौड़ी) द्वितीय स्थान पर रहीं।

इससे पूर्व विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अण्डर-16 एवं ओपन वर्गों में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अण्डर-16 बालक वर्ग मे आदित्य सिंह तथा बालिका वर्ग में पारुल प्रथम रहीं, जबकि द्वितीय स्थान पर आदित्य गौड़ एवं अन्तरा रहीं। ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान ध्रुव बर्त्वाल एवं सानिया ने प्राप्त किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अण्डर-16 बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी प्रथम एवं शिवांश द्वितीय रहे। अण्डर-16 बालिका वर्ग में दिया सैनी प्रथम तथा प्रिया कठायत द्वितीय स्थान पर रहीं। ओपन वर्ग बालक में आदित्य सिंह तथा ओपन बालिका वर्ग में सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गजपाल वर्तवाल, जिला सह प्रभारी महावीर सिंह पंवार, प्रदेश मंत्री सतीश लखेडा,संयोजक सांसद खेल महोत्सव मुकेश कोली,पूर्व विधायक बद्रीनाथ राजेंद्र भंडारी, सहसंयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी रश्मि बिष्ट महामंत्री विनोद,बद्रीनाथ विधानसभा संयोजक महेंद्र राणा,सतेन्द्र असवाल, बीरेंद्र सिंह रावत,अमर सिंह रावत विनय पुरोहित,नंदी राणा दीप्ति कोठियाल,कला पाठक, त्रिलोक सिंह राणा,दीपक भट्ट, दीपक बिष्ट, संजय कुमार,डी पी पुरोहित,टीका प्रसाद मैखुरी आदि उपस्थित रहे।