Chamoli: Woman who went to cut grass in the forest goes missing, blood stains and belongings found in the forest – search operation continues
चमोली जनपद के पोखरी थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। ग्राम पाव निवासी सुबोध कांत पुत्र लक्ष्मण लाल द्वारा थाना पोखरी में सूचना दी गई कि उनके गांव की रामेश्वरी देवी (50 वर्ष), पत्नी अनिल कुमार सुबह लगभग 8 बजे घास लेने जंगल गई थीं, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं।
महिला के देर शाम तक घर न पहुंचने पर गांव के लोगों ने जंगल में व्यापक खोजबीन शुरू की। सूचना पर थाना पोखरी पुलिस ने वन विभाग को अवगत कर टीमों को मौके पर भेजा।
सर्च अभियान के दौरान जंगल में रामेश्वरी देवी का सर पर बांधने वाला कपड़े का टुकड़ा, एक दरांती, रस्सी तथा खून के धब्बे मिले, जिससे आशंका गहरा गई है। हालांकि गहन खोजबीन के बावजूद अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
अंधेरा होने के कारण बुधवार देर शाम सर्च अभियान को रोकना पड़ा। पुलिस टीम, वन विभाग और ग्रामीणों की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह पुनः सर्च अभियान शुरू करेगी।
घटना को लेकर गांव में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
