राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सम्मानित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखें।

On the occasion of National Press Day, respected journalists expressed their views.

बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर की गई चर्चा।

 

चमोली:  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय चमोली में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ ने इस वर्ष की थीम “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण” पर अपने-अपने विचार रखें।

मंच का संचालन अमर उजाला के संवाददाता प्रमोद सेमवाल ने अकबर इलाहाबादी के प्रसिद्ध शेर –
“खींचो न कमानों को न तलवार निकालो,जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो।”
से करते हुये आज के दौर में प्रेस की प्रसंगिकता, और बढ़ती भ्रामक अफवाह की खबरों के बीच पत्रकारिता के उद्देश्यों और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा की भ्रामक खबरों को रोकने के लिए एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए।

इस दौरान जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने आये हुये सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी, और कहा कि “विश्वसनीयता” प्रेस की मजबूती है। जितना मजबूत मीडिया होगा उतना ही सशक्त समाज बनेगा इसके लिए मीडिया को अफवाहों से बचाना, तथ्य जांच को बढ़ावा देना और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना हम सब का दायित्व है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कई बार खबरों की जल्दबाजी में हम भ्रामक सूचनाओं का शिकार हो जाते हैं ऐसे में थोड़ा रुको और फिर सही जानकारी के साथ आगे आओ पत्रकारिता का मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा भ्रामक सूचनाओं का असर न केवल समाज पर बल्कि हमारे परिवार पर भी पड़ता है ऐसे में हमें तथ्यों के साथ पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहिए।

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री केके सेमवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया से भ्रामक खबरें फैलने की संभावना रहती है इन भ्रामक खबरों पर नियंत्रण के लिए स्पष्ट नीति की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में उपस्थित अल्कापुरी मेल के संपादक यदुवीर सिंह फर्सवाण ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा भ्रामक खबरों से “येलो जर्नलिज्म” को बढ़ावा मिलता है, जो पत्रकारिता की प्रासंगिकता को धूमिल करता है, उन्होंने भी तथ्यपरक, और विश्वसनीय स्रोतों से कवरेज की गई मीडिया के समर्थन की बात कही। अमर उजाला के संवाददाता विमल सिंह ने बताया की जो भ्रामक सूचनाएं आ रही हैं, उनका सबसे बड़ा स्रोत है आज हर आदमी के पास मोबाइल होना, उन्होंने भी भ्रामक सूचनाओं की आलोचना करते हुए कहा कि हमें विश्वसनीय स्रोतों तथ्यों और आधिकारिक वर्जन से ली गई खबर पर ही भरोसा करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में जिलासूचना अधिकारी ने आए हुए सभी सम्मानित पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा आइए, हम सब मिलकर भ्रामक सूचनाओं के इस दौर में सत्य और विश्वास की रक्षा करें तथा प्रेस को उसकी गरिमा और विश्वसनीयता के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें।

इस दौरान स्वर्गरोहिणी टाइम्स के संपादक विनोद रावत, जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक साथी विक्रम पंवार, अशोक सेमवाल, सूरज, पुष्कर सहित जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।