जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पंहुचाने के दिए निर्देश।

The District Magistrate gave instructions to provide maximum benefits of the schemes to the beneficiaries.

 

समाज कल्याण, बाल विकास एवं प्रोबेशन विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

चमोली:जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में  जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग एवं प्रोबेशन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति, लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए जा रहे मरम्मत एवं सुधारीकारण कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तय समय पर और मानक के अनुरूप पूरे किए जाएं। साथ ही, किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा मानकों की नियमित जांच करने और जहां आवश्यक हो वहां सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की अद्यतन सूची तैयार कर उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, तथा ऐसे बच्चों को योजनाओं का ग्राउंड स्तर पर प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल को निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं, और अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग या सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, उन्हें शीघ्र चिन्हित कर सम्बंधित योजनाओं या सीएसआर के माध्यम से सहायता प्रदान की जाए।बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग एवं प्रोबेशन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।