MLA Lakhpat Butola attended the Pokhari Fair, announcing a donation of three lakh rupees. Mahila Mangal Dals and female students gave excellent performances.
चमोली (पोखरी):
हिमंवत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल पर्यटक किसान विकास मेले के छठवें दिवस पर बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला और ब्लॉक प्रमुख राजी देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल सहित मेला समिति ने अतिथियों का फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय पोखरी की छात्राओं ने ‘बसंती छोरी रोमा झुमा’, जूनियर हाईस्कूल जौरासी के छात्रों ने ‘शिव जी संघ गौरा नाचड बैठी’ और महिला मंगल दल बमोथ ने आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने मेले में सहयोग की मांग रखी, जिस पर विधायक लखपत बुटोला ने तीन लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “पोखरी मेला पूरे उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान रखता है, जिसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।” विधायक ने क्षेत्र की लंबित सड़कों की शीघ्र स्वीकृति का भी आश्वासन दिया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि “यह मेला सभी का है, जो बीते 19 वर्षों से सामूहिक सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, नंदप्रयाग अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, मुकेश नेगी, डॉ. नंदन किशोर चमोला, संतोष चौधरी, टीपी सती, उपेन्द्र सती, महावीर रावत, ऊषा रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
