हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन, किसान विकास मेले के चतुर्थ दिन महिला मंगल दलों व स्कूली बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा।

On the fourth day of Himavant poet Chandra Kunwar Bartwal Khadi, Tourism, Farmer Development Fair, Mahila Mangal Dals and school children spread cultural splendor.

 

हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन, किसान विकास मेले के चतुर्थ दिन पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

-महिला मंगल दलों व स्कूली बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा।

-राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

-स्वास्थ्य शिविर का लिया कई जरूरतमंदों ने लाभ।

चमोली (पोखरी)– 19वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन, किसान विकास मेले पोखरी के चौथे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ वरिष्ठ वर्ग की क्विज प्रतियोगिता से हुआ। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसके बाद पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सैनिक सम्मेलन में सूबेदार सतेंद्र सिंह बुटोला, पूर्व सैनिक संगठन चमोली के अध्यक्ष कैप्टन नंदन सिंह पंवार ने पूर्व सैनिक व वीर नारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा फौजी भाइयों के सम्मान में “तुम छायां फौजी भाई देश की शान” गढ़वाली गीत गाया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

कार्यक्रम में अतिथियों में जनकल्याण लोक सेवा समिति गौचर के अध्यक्ष सुनील पंवार, राजेश सती, व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी, गोविंद सिंह बिष्ट, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी, जिला मंत्री महिपाल चौहान, राजेश खत्री उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नैल, नौली, मशोली, शरणा, शरणा जालखंडा, कलशीर, विरसरण सेरा, नलडूंगा, तमुण्डी ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूली बच्चों के प्रतियोगी कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान सभी स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों को मेला समिति नगर पंचायत पोखरी द्वारा सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों के निर्णायक मंडल में ताजवर राणा, हरेंद्र नेगी, डॉ. वृजेश कठैत, विजय सिमल्टी, विचना रौथाण, कमलेश सती, राकेश भट्ट, रधुवीर नेगी प्रमुख रहे।

वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। साथ ही बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कई मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जितेंद्र एंड पार्टी के द्वारा अपने गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के तहत स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक मेहमानों का नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी व मेलाध्यक्ष सोहन लाल, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन रेखा पटवाल, उपेंद्र सती, भगीरथ भट्ट, उर्मिला नेगी ने किया।

लोकगीत के परिणाम— जीआईसी औली प्रथम, जीजीआईसी पोखरी द्वितीय, और एबीएम पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं लोकनृत्य में प्रथम स्थान पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रडूवा, जीआईसी औली द्वितीय, तथा एबीएम तृतीय स्थान प्राप्त किया।