Chief Development Officer gave necessary instructions to the officers.
राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के आयोजन को लेकर हुई बैठक।
चमोली: राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 09 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह के रूप में उत्तराखंड समेत जनपद चमोली में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सभागार मे बैठक आहूत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य स्थापना सप्ताह के अवसर पर सभी विभाग अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं।सीडीओ ने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों में कार्यों की लंबित कार्य है, उन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य स्थापना दिवस तक किसी भी विभाग में कोई पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं, जिससे युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपदा प्रबंधन के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है और फ्रंटलाइन पर डटे रहे, उन्हें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। सीडीओ ने सभी विभागों से कहा कि वे आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें, ताकि राज्य स्थापना की रजत जयंती चमोली जनपद में गरिमामय और प्रेरणादायी रूप में मनाई जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।