Coordination meeting between Indian Army and District Administration concluded.
माणा में 25–26 अक्टूबर को होगा देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आज अपराह्न 3 बजे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चमोली विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में भारतीय सेना (गढ़वाल स्काउट्स) एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव, जो 25–26 अक्टूबर, 2025 को माणा में आयोजित होना प्रस्तावित है, की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में कर्नल शंतनु बौरी एवं मेजर पुष्पेन्दर सिंह (गढ़वाल स्काउट्स) सहित स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, ग्रामीण विकास, उद्योग, परिवहन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख निर्णय:
• स्थल एवं आवास: महोत्सव का आयोजन टूरिस्ट अराइवल प्लाज़ा, बदरीनाथ में किया जाएगा। बीकेटीसी द्वारा कलाकारों एवं विशिष्ट अतिथियों हेतु आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
• स्टॉल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ: जिला प्रशासन द्वारा 15 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्थानीय हस्तशिल्प, उद्यान उत्पाद, लोक कला व संस्कृति प्रदर्शित होगी। स्वयं सहायता समूहों (SHGs) एवं महाविद्यालय के छात्र सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
• प्रचार-प्रसार: जिला सूचना अधिकारी (DIO) द्वारा सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
• परिवहन व लॉजिस्टिक्स: एआरटीओ द्वारा छात्रों एवं प्रतिभागियों के लिए 10 बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजन हेतु हाइड्रा क्रेन एवं आवश्यक अवसंरचना समर्थन प्रदान किया जाएगा।
• सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाएँ: पुलिस विभाग सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस व चिकित्सकीय दल उपलब्ध कराएगा। अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे। स्थल पर पेयजल, बिजली एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
• विशेष आकर्षण: महोत्सव में अलकनन्दा आरती का भी आयोजन होगा, जिसकी व्यवस्था जिला गंगा समिति द्वारा की जाएगी।
निष्कर्ष एडीएम चमोली ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि महोत्सव की सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएं और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि महोत्सव का सफल एवं भव्य आयोजन हो सके। समस्त कार्यक्रमों हेतु जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।