नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  प्रभा देवी ने वृक्षारोपण कर व्यक्त किया आभार, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।

Newly elected village head Prabha Devi expressed her gratitude by planting a tree and took a pledge to protect the environment.

स्थान: ग्राम सभा टेड़ा खनसाल, विकास खंड दशोली, जिला चमोली (उत्तराखंड)

ग्राम सभा टेड़ा खनसाल में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में विजय प्राप्त करने के उपरांत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  प्रभा देवी ने परिणाम के अगले ही दिन एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर न केवल ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया, बल्कि ग्राम विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की शुरुआत भी की।

इस अवसर पर  प्रभा देवी ने सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा,

“यह जीत मेरी नहीं, पूरे गांव की है। आप सबके विश्वास, स्नेह और सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि टेड़ा खनसाल को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर गांव के रूप में विकसित किया जाए। वृक्षारोपण से हमने ग्राम विकास की शुरुआत की है, जो अब जनसहभागिता से सतत रूप से आगे बढ़ेगी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अनेक ग्रामीण, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष लगाए।

ग्रामवासियों ने भी अपने नए नेतृत्व के प्रति उत्साह और सहयोग का संकल्प लिया तथा ग्राम को एक हरित, सुरक्षित और प्रगतिशील पंचायत के रूप में आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।