बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आगे विरही के निकट एक बोलेरो सड़क पर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त

A Bolero overturned on the road near Virhi ahead of Chamoli on the Badrinath National Highway and met with an accident

 

बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,चार घायल

28 फरवरी को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए जा रहे थे

चमोली- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आगे विरही के निकट एक बोलेरो सड़क पर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं । घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
यात्रा सीजन के दौरान बदरीनाथ धाम में कार्य करने वाले नंदानगर क्षेत्र के लोग 28 जुलाई को होने वाले मतदान मैं भाग लेने के लिए अपने घर पर जा रहे थे । बहन के सड़क में पलटने से पेरी के पूर्व प्रधान की मौत हो गई है । जबकि चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 10 लोग सवार थे। सभी घायल व मृतक पेरी नंदा नगर घाट के रहने वाले थे ।