महिला दिवस पर फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी ने आयोजित किया निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम

Forgiveness Foundation Society organized a free training program on Women’s Day

 

 

महिला दिवस के अवसर पर महिला सहायता के क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को मनोवैज्ञानिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया।

देहरादून:महिलादिवस के अवसर पर महिला सहायता, सशक्तीकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को समाजसेवी मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) द्वारा मनोवैज्ञानिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य में प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें इच्छुक आवेदकों को यह तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम सुद्धोवाला, प्रेम नगर में प्रशिक्षण केंद में किया गया।


डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि सभी कार्मिक निसंदेह एक सकारात्मक मानसिकता के साथ महिलाओं के हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और मनोवैज्ञानिक तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से वे अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए सक्षम बन गये हैं।

 

मनोविज्ञान की तकनीकों का सही और सटीक ईस्तेमाल से अकल्पनीय और अतुलनीय परिणामों को प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए सही मानसिकत दशा बनाये रखने की आवश्यता होती है। डॉ. पवन शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया और महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श की सुविधा भी दी।