The silver jubilee celebration of Uttarakhand Kshatriya Kalyan Samiti was celebrated with great pomp at a private wedding point in Dehradun.
उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया रजत जयंती समारोह।
देहरादून,मुख्य संवाददाता।। उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति का रजत जयंती समारोह देहरदून स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, और समिति के अध्यक्ष अतुल नेगी, महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने गणेश वंदना से की। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के बच्चों द्वारा अनेकानेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ढोल दमांऊ और साथ पोंणा नृत्य के द्वारा किया गया जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत समिति का स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवनिर्वाचित क्षत्रिय पार्षदों को सम्मानित किया जिसमें वार्ड 50 से महेंद्र सिंह रावत,बबी भाई, रवि सिंह गुसाईं, मेहरबान सिंह भंडारी, अमित भंडारी को समिति का स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। समिति ने अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षत्रिय समाज की विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। कनिका नेगी उत्तराखंड अंडर 19 की किक्रेट टीम में टी 20 और वन-डे में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही कनिका नेगी को उसकी इस उपलब्धि पर गौरव पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समिति के रजत जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। रावत ने कहा कि समिति की लगातार 25 वर्षों से यह मुहिम जारी है, साथ ही उन्होंने कहा है कि बहुत लोगों को समिति ने सम्मानित किया और लगातार समिति समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है। जिसके लिए सांसद त्रिवेंद्र ने समिति को साधुवाद दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें प्रतिक्रिया देनी आनी चाहिए और समाज को एकजुट एकमुट होकर कार्य करना चाहिए। रावत ने कहा की समिति में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने समिति की रजत जयंती पर बधाई दी और कहा कि मैं क्षत्रिय समिति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका दिया। मै अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।गैरोला ने कहा क्षत्रिय समाज ने हमेशा देश और सनातन की रक्षा के लिए अपना बड़ा योगदान दिया और समिति लगातार अपने उद्देश्यों की और अग्रसर है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शूरवीर सिंह सजवाण ने समिति की रजत जयंती पर बधाई दी और कहा कि समिति लगातार अपने समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन हमको अपने समाज की नई पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन महावीर सिंह रावत एवं शैलीन रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन में उनका सहयोग समिति के महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर द्वारा किया गया।