रूद्रप्रयाग प्रेस समिति ने 28 प्रतिभाओ को रूद्र गौरव पुरस्कार से किया सम्मानित

Rudraprayag Press Committee honored 28 talents with Rudra Gaurav Award.

 

रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा रूद्रप्रयाग मुख्यालय में रूद्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, कृषि बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने पत्रकारों की समाज के निर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का व्यवसायीकरण हो चुका है मगर अधिकांश लोग अभी भी समाजिक सेवा की तर्ज पर पत्रकारिता कर रहे हैं।

उन्होंने नई पीढ़ी के पत्रकारों का आवाह्न किया कि वे अपने लग्न मेहनत और सतत् प्रयास के बाद पत्रकारिता के ऊँचे शिखर का छूवेें। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति पत्रकार सदैव सजग रहते हैं और जनता के दुखः दर्द को समाज व शासन-प्रशासन के सामने लाकर के समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और किसी भी मुद्दे पर जनमत तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

– कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने पत्रकारों को एकजुट होने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के समुख वर्तमान में भी बहुत सारी चुनौतियां हैं जिनका समाधान संगठित होकर के ही किया जा सकता है। इससे पूर्व रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने समिति के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूरे जीवन पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने वाले वयोवृद्ध पत्रकार कैलाश खण्डूरी को उनके योगदान को देखते हुए रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचींमेंट अर्वाड 2025 दिया गया। उनका साॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही प्रश्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिया गया।