Information about traffic rules will be given to the general public through awareness vans.
सड़क सुरक्षा माह का जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया शुभारंभ।
अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों की होगी निःशुल्क नेत्र जांच।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा वैन जिले के सभी विकासखंडों में जाकर सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इस वैन में नेत्र विशेषज्ञ के साथ ही आंखों की जांच के लिए सभी आधुनिक उपकरण है। जिससे वाहन चालकों एवं आम जनमानस की नेत्र रोगों की मौके पर ही निःशुल्क जांच की जाएगी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली के लिए यह पहल लाभदायक सिद्व होगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने कहा कि जागरूकता वैन पूरे माह जिले के सभी विकासखंड और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने का काम करेगी। कहा कि लोगों को वाहनों में ओवर लोडिंग न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड व मोबाइल पर बात करते समय वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने सहित सुरक्षित यातायात नियमों की सभी जानकारी दी जाएगी। वैन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में शिविर लगाकर वाहन चालकों की आंखों की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील भी की है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दे। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हो। परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करना हम सबका फर्ज है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें और लोगों को जागरूक बनाने में मदद करें।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र आदि मौजूद थे।