103 polling parties formed along with reservation for 80 polling booths in 10 civic areas of the district.
चमोली : निकाय चुनाव के लिए पोलिंग कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिले की 04 नगर पालिका परिषद व 06 नगर पंचायत में बनाए गए 80 पोलिंग बूथों के लिए 23 रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। पोलिंग कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। कार्मिकों के दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए जाएगे। पोलिंग पार्टियों में तैनात कार्मिकों का जल्द ही निकाय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित रिटर्निंग आफिसर आदि मौजूद थे।