There was a huge crowd of devotees from all over the country in the Haridwar public welfare function.
परमपूज्य श्री भोले जी महाराज और करुणामयी माता श्री मंगला जी के आशीर्वाद से भारी सफलता के साथ सम्पन्न हुए जनकल्याण समारोह की सभी को हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं। समारोह मै देशभर से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
हरिद्वार जनकल्याण समारोह में हमारे प्रयास से 300 से भी अधिक प्रेमी भक्त और जिज्ञासु हुए शामिल।
विगत 16 और 17 नवम्बर को हरिद्वार में सम्पन्न जनकल्याण समारोह में गिलहरी की भांति हमें भी सेवा करने का सौभाग्य मिला। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज जी एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमने 4 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक सम्भल, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार तथा देहरादून में कालेजों के प्राचार्य, प्रबंधक/प्रधानाचार्य तथा गणमान्य लोगों से संपर्क किया तथा उन्हें जनकल्याण समारोह के लिए आमंत्रित किया। हमारे माध्यम से विभिन्न स्थानों से 300 से भी अधिक प्रेमी भक्त और जिज्ञासु कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री महाराज जी और श्री माताजी के आशीर्वाद से जिला-धौलपुर, राजस्थान से 170 तथा शिव मंदिर रिठाली, जिला-सम्भल, उत्तर प्रदेश से 110 प्रेमी भक्त, सहारनपुर त्यागी महासभा के जिला अध्यक्ष श्री उमेश त्यागी जी एवं उनके मित्र के साथ ही बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार तथा देहरादून आदि स्थानों से भी श्रद्धालु-भक्त और जिज्ञासु शामिल हुए। इनमें कालेज के छात्र-छात्राओं की संख्या भी काफी अच्छी रही।