Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Dewal Development Block.
देवाल: विकासखंड मुख्यालय विभिन्न संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विकासखंड मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक गर्ल्स विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व हिमालयन पब्लिक स्कूल देवाल के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में प्रभात फेरी निकाली।
विकासखंड के स्वर्गीय शेर सिंह दानू राजकीय महाविद्यालय समेत सभी राजकीय इंटर कॉलेजों, जूनियर हाई स्कूलों और प्राथमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस का पर व धूमधाम से मनाया गया। विकासखंड के सभी सरकारी एवं आदर्श सरकारी संस्थानों में भी नियत समय पर झंडारोहण किया गया। वही व्यापार संघ देवल ने भी मुख्य बाजार में एकत्रित होकर झंड फहराया। दूरस्थ क्षेत्र घेस घाटी के घेस, हिमनी,बलाण व पिनाऊँ के विद्यालयों समेत विकासखंड कई विद्यालयों में दिनभर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।