Colorful inauguration of three-day Basantotsav at Raj Bhavan
राजभवन देहरादून में तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 का शुभारंभ हो गया है.फूलों की प्रदर्शनी के दीदार के लिए आम जनता एक मार्च से 3 मार्च तक राजभववेन में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा रहेगी। वही आज वसंतोत्सव-2024 के शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल रि. ले जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने बताया कि 1 मार्च से 3 मार्च तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसके तहत आम जनता फूलों की प्रदर्शनी का दीदार कर सकेगी ।