कड़ाके की ठंड में भी धोती धार मोटर मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों का 18वें दिन भी क्रमिक धरना जारी

Even in the harsh cold, the protest by public representatives on Dhoti Dhar motor road continues for the 18th day.

 

 

पोखरीःकड़ाके की ठंड में भी धोतीधार मोटर मोटर मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों का विनायक धार पोखरी में 18वें दिन क्रमिक धरना जारी है।
ग्राम प्रधान संजय रमोला , सजनसिंह ने कहा पोखरी क्षेत्र से सरकार में दो जनप्रतिनिधियों होने बावजूद भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। इसके बाद लोकसभा चुनाओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा धोती धार मोटर मार्ग को लेकर 18वें दिन बाद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क निर्माण को लेकर शासनादेश जारी नहीं होता है तो गांवों गांवों में जाकर लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की अपील करेंगे।
आपको बताते चलें 10 फरवरी से 40से अधिक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि धोती धार मोटर मार्ग को लेकर क्रमिक धरना कर रहें हैं।
धरने पर बैठे वालों में ग्राम प्रधान सजनसिंह, प्रेम सिंह, संजय रमोला, विक्रम बास्कंडी, विक्रम सिंह नेगी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।