8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० गौचर द्वारा बल के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के सम्मान में सेवानिवृत्त सैनिक दिवस मनाया ।

8th Corps ITBP Gauchar celebrated Retired Soldiers Day in honor of the retired officers of the force.

 

 

8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० गौचर द्वारा बल के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के सम्मान में सेवानिवृत्त सैनिक दिवस-2025 (Veterans Day) मनाया गया।

गौचरः- 8वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर में दिनांक 24-02-2025 को  विरेन्द्र सिंह रावत, (सेनानी) के मार्गदर्शन में सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के सम्मान में सेवानिवृत सैनिक दिवस-2025 (Veterans Day) सम्मान समारोह कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया।

उक्त आयोजन में वाहिनी के क्षेत्रात्रिकार में निवासरत 24 सेवानिवृत्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके बाद सबसे ज्यादा उम्रदराज सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को ययाति कुमार बेहेरा (उप सेनानी/जी.डी.) द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी सेवानिवृत पदाधिकारियों से मिले और उनका हालचाल पूछा। साथ ही अपनी सेवा के दौरान के अनुभवों साझा करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि आप लोगों के द्वारा देश की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पित किया गया और आपके त्याग, साहस और प्रतिबद्धता के बिना आज हम स्वतंत्र और शांत वातावरण में नहीं जी रहे होते।

आप लोगों के द्वारा देश सेवा के लिए किए गए संघर्ष और बलिदान को हम सदैव याद रखेंगें। महोदय द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं एवं बल हित से संदर्भित सुझावों/मुददों को इस पटल पर रखने हेतु सेनानिवृत पदाधिकारियों को प्रेरित किया गया ताकि आपके मुददों को निराकरण हेतु उच्च कार्यालयों में अग्रेसित किया जा सके।

अन्त में इस अवसर पर अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके परिवारजनों का भी आभार प्रकट किया जिन्होने इस यात्रा में सहयोग प्रदान किया। इसी के साथ सभी को सूक्ष्म जलपान हेतु आमंत्रित किया तथा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।