राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पीसीएस में 4 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण।

4 percent horizontal reservation in PCS for players who have won medals at national and international level.

 

देहरादून-: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा में 4 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। आरक्षण से सम्बंधी नियम के लिए कार्मिक विभाग ने संशोधित विज्ञापन लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए चार प्रतिशत का आरक्षण लागू कर दिया है।उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी खिलाडियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है क्योंकि वह लंबे समय से सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत खेल कोटा लागू करने की मांग उठाते आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस क्षैतिज आरक्षण का लाभ उन खिलाड़ियों को मिलेगा जिनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए होंगे। उन्होंने सरकार के इस कदम को राज्य के युवा मुख्यमंत्री का धाकड़ कदम बताया है।

खेल मंत्री ने कहा कि यह पूर्व में राज्य के प्रतिभावन खिलाड़ी अन्य राज्यो में अपनी सेवाएं देते थे जिसके कारण प्रदेश में पलायन की बहुत बड़ी समस्या थी।किंतु अब हमारे राज्य के ऐसे प्रतिभावन खिलाड़ी अपने राज्य में ही सरकारी सेवाओं में सेवाएं देंगे। सरकार के इस कदम से कहीं ना कहीं इससे राज्य के खिलाड़ियों का अन्य राज्यो में पलायन भी रुकेगा और वह राज्य हित मे अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था के साथ ही सरकार ने आउट ऑफ टर्न जॉब की भी व्यवस्था की है,जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय से प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है जिसके तहत मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण, स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण, खेल महाकुंभ जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। कहा कि निश्चित ही इस फैसले से राज्य के युवा खेल के प्रति आकर्षित भी होंगे और वह आने वाले समय मे देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम भी करेंगे।