चमोली में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 364 नामांकन पत्र बिके।

364 nomination papers for district panchayat and area panchayat members were sold in Chamoli.

 

दो दिनों में प्रधान ग्राम पंचायत के चमोली में बिके सर्वाधिक 708 नामांकन पत्र।

चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसके तहत जनपद में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिनों में 364 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिले में जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए वर्तमान तक 49, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 315, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 150 और सर्वाधिक ग्राम प्रधान पद के लिए 708 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिले में नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए जिला पंचायत के साथ ही विकास खंड कार्यालयों में इन दिनों प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है। जिले में चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के पहले दिन 30 जून को सदस्य ग्राम पंचायत के 31, प्रधान ग्राम पंचायत के 167, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 79 और सदस्य जिला पंचायत के 7 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि दूसरे दिन 1 जुलाई को यहां सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 119, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 541, सदस्य क्षेत्र पंचायत 236 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं 7 से 9 जुलाई के मध्य सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।